EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

CID में ACP प्रद्युम्न की जर्नी खत्म होने पर शिवाजी साटम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने 22 साल तक…



CID: सोनी टीवी का पॉपुलर कल्ट शो सीआईडी लंबे वक्त से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. लेकिन अब हाल ही में खबर आ रही है कि शो के पसंदीदा किरदार ACP प्रद्युम्न जल्द ही शो से बाहर होने वाले हैं. मेकर्स ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात को कंफर्म कर दिया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए निचे कैप्शन में लिखा, ‘एसीपी प्रद्युमन की प्यारी याद में… एक ऐसा नुकसान जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. एक युग का अंत.’

इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस काफी निराश हो गए हैं. इस बीच अब सीआईडी में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम का भी रिएक्शन आ गया है. उन्होंने बताया कि मेकर्स ने उन्हें उनके ट्रैक खत्म होने पर कोई जानकारी नहीं दी है. साथ ही वह कुछ वक्त के लिए शो से ब्रेक लेने वाले हैं.

ट्रैक खत्म होने पर क्या बोले शिवाजी साटम?

एसीपी प्रद्युम्न यानी एक्टर शिवाजी साटम ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत करते हुए अपने ट्रैक खत्म होने पर कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. मैंने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया है. मेकर्स को पता है कि आगे शो में क्या होने वाला है.’ उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया है. अगर सीआईडी से उनका ट्रैक खत्म कर दिया जाता है तो इससे उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं होगी.

‘मेरे लिए ये खूबसूरत जर्नी रही…’

शिवाजी साटम ने आगे कहा, ‘मुझे ये नहीं बताया गया कि सीआईडी से मेरा ट्रैक खत्म कर दिया गया है या नहीं. फिलहाल मैं इस शो की शूटिंग नहीं कर रहा हूं. मैं मई महीने में छुट्टी लेने की प्लानिंग कर रहा हूं क्योंकि मेरा बेटा विदेश में रहता है. अब वह इंडिया लौट रहा है. मैंने सीआईडी के पिछले सीजन में 22 साल तक एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाया और इसका आनंद लिया है. मेरे लिए ये खूबसूरत जर्नी रही. इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है. अभी मैं सिर्फ एक ब्रेक पर जा रहा हूं और अपनी लाइफ को एन्जॉय करने जा रहा हूं. मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है. मुझे लगता है कि हर किसी को एक ब्रेक लेने का हक मिलना चाहिए. मेरा ट्रैक फिर शुरू होगा या नहीं, ये ऐसा है कि मेकर्स को अच्छी तरह से पता है.’

यह भी पढ़े: KKPK 2: कपिल शर्मा की दुल्हन बनी आश्रम की ‘बबिता’? किस किसको प्यार करूं 2 के नए पोस्टर से मची हलचल