Upcoming Movie: बॉलीवुड के दो बड़े सितारे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आ सकते हैं. इस बार ये जोड़ी संजय लीला भंसाली की आने वाली मेगा प्रोजेक्ट “लव एंड वॉर” में साथ काम करती दिख सकती है. फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट भी लीड रोल में होंगी. भंसाली की इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है, और अगर दीपिका इसमें शामिल होती हैं, तो ना सिर्फ उनकी केमिस्ट्री रणबीर के साथ फिर से देखने को मिलेगी, बल्कि दोनों के बीच कुछ बोल्ड और इमोशनल सीन्स भी दर्शकों को चौंका सकते हैं.
रणबीर-दीपिका की केमिस्ट्री फिर करेगी कमाल?
लाइव हिंदुस्तान के रिपोर्ट्स की मानें तो लव एंड वॉर में दीपिका पादुकोण एक खास रोल में नजर आ सकती हैं. फिल्म में उनका रोल छोटा लेकिन दमदार बताया जा रहा है, जिसमें वो करीब 40 मिनट तक स्क्रीन पर रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी. यही नहीं, दोनों के बीच कुछ रोमांटिक और बोल्ड सीन्स भी शामिल किए जा सकते हैं, जो दर्शकों को चौंका सकते हैं. ऐसे सीन्स की वजह से फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने की संभावना जताई जा रही है.
फिल्म को लेकर दीपिका का फैसला अभी बाकी
फिल्म से जुड़ी चर्चाओं के बीच ये भी सामने आया है कि दीपिका पादुकोण ने अभी तक लव एंड वॉर के लिए हां नहीं की है. सूत्रों का कहना है कि उन्हें फिल्म का ऑफर मिला है, लेकिन फिलहाल वो स्क्रिप्ट और रोल को लेकर सोच-विचार में हैं. इस बीच मेकर्स की ओर से भी अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है.
2026 में आ सकती है ‘लव एंड वॉर’
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर और विकी कौशल आर्मी ऑफिसर्स के रोल में दिखाई दे सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों किरदार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे, यानी फिल्म में जबरदस्त टकराव देखने को मिल सकता है. फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई तय तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये बिग बजट प्रोजेक्ट 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा.
यह भी पढ़े: Action Thriller: थिएटर में नहीं आई, फिर भी छा गई ये 2 घंटे 2 मिनट की थ्रिलर फिल्म! IMDb पर मिली 7.3 की रेटिंग