EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Jaat की सफलता पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- देशभर के दर्शक इस फिल्म का…



Jaat: सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो जाएगी.​ फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं और ये एक एक्शन थ्रिलर है. मूवी में रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और विनीत कुमार सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. हाल ही में विनीत और उर्वशी रौतेला का ‘टच किया’ सॉन्ग ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. ‘गदर 2’ के बाद सनी ‘जाट’ में नजर आएंगे और दर्शकों को उनकी एक और जोरदार परफॉर्मेंस देखने की उम्मीद है. इस बीच उर्वशी ने फिल्म को लेकर बात की.

उर्वशी रौतेला ने ‘जाट’ को लेकर बात की

उर्वशी रौतेला ने ‘जाट’ में ‘टच किया’ सॉन्ग में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को दीवाना बना दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई संग बातचीत करते हुए फिल्म के ट्रैक सॉरी बोल को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ट्रेलर बहुत अच्छा है. सॉन्ग सॉरी बोल को ट्रेलर में हाइलाइट किया गया है. ये एक मास फिल्म है. देशभर के दर्शक इस फिल्म का आनंद लेंगे. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा मैं लोगों को थैंक्यू कहना चाहूंगी जिन्होंने फिल्म के गाने को पसंद किया. गानों में मुझे इतनी अच्छी तरह से प्रस्तुत करने के लिए निर्देशकों और कोरियोग्राफरों की आभारी हूं.

उर्वशी रौतेला की अपकमिंग प्रोजेक्ट

फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ के बाद अब 12 साल बाद फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल और उर्वशी रौतेला नजर आए हैं. हाल ही में सलमान खान ने फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना संग काम किया है और दोनों के बीच 31 साल का उम्र का फासला है. जाट की बात करें तो उर्वशी और सनी के बीच 36 साल के उम्र का अंतर है. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इंडियन 2 में काम कर रही है, जिसमें कमल हासन है. इसके अलावा ‘कसूर’ में वह आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ नजर आएंगी. उर्वशी के पास वेलकम 3 भी है , जिसमें अक्षय कुमार हैं. सनी देओल और संजय दत्त के साथ ‘बाप’ फिल्म में भी वह काम कर रही है. उनके पास रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश 2, ब्लैक रोज जैसे प्रोजेक्ट भी हैं.

यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस

The post Jaat की सफलता पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- देशभर के दर्शक इस फिल्म का… appeared first on Prabhat Khabar.