इंडियन टीवी शोज काफी सालों से दर्शको के मनोरंजन का एक प्रमुख साधन रहा है. ओटीटी से पहले लोग अपने पसंदीदा शोज देखने के लिए टीवी स्क्रीन से चिपके रहते थे. हालांकि आज भी कई ऐसे फैंस हैं, जो डेली सोप देखने के लिए अपने टीवी का इस्तेमाल करते हैं और इसकी कहानी से भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं. आज के जमाने में अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज का नाम टीआरपी चार्ट्स के टॉप में रहता है, लेकिन क्या आप जानते है, अबतक का सबसे देखा जाने वाला शो कौन सा है.
आखिर किस शो ने ब्रेक किए रिकार्ड्स
सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला टीवी शो कोई और नहीं बल्कि रामानंद सागर की माइथोलॉजिकल ड्रामा ‘रामायण’ है. शो का पहला एपिसोड साल 1987 में दूरदर्शन चैनल पर ऑनएयर हुआ था. उस वक्त भी ये टॉप शोज में से एक था. फिर साल 2020 में जब कोरोना ने दस्तक दी, तब अरुण गोविल, दीपिका चिखिला और सुनील लेहरी स्टारर शो ने फिर से दस्तक दी और इसे लाखों की संख्या में देखा जाने लगा.
रामायण ने बनाया यह वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड
यही नहीं, रामायण ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड बनाते हुए 7.7 करोड़ की व्यूअरशिप भी बटोरी थी. उस वक्त दूरदर्शन नेशनल ने ट्वीट करते हुए लिखा था “सभी दर्शको को हमारा शुक्रिया!! #रामायण – वर्ल्ड रिकॉर्ड!! हाईएस्ट व्यूड एंटरटेनमेंट प्रोग्राम ग्लोबली.“ शो के राइटर, प्रोडूसर और निर्देशक रामानंद सागर थे. लीड कास्ट के अलावा शो में दारा सिंह हनुमान के किरदार में, बशीर खान अंगद और अरविंद त्रिवेदी रावण के रोल में देखे गए थे.
रामायण को लेकर क्या बोले थे अरुण गोविल
एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने बताया था कि रामायण करने से उनके करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा, “रामायण करने से पहले मैं एक कमर्शियल एक्टर था और अच्छा काम कर रहा था, लेकिन रामायण के बाद मैं वह काम नहीं कर पाया. मुझे लगता था इस शो में काम करना मेरी गलती है.” हालांकि, बाद में उनका मानना था कि अगर वे रामायण नहीं करते तो उन्हें लोगों से वो प्यार और तारीफ नहीं मिलती, जो उन्हें राम का किरदार निभाने से मिला है.
यह भी पढ़ें- Box Office Report: सलमान खान की सिकंदर फ्लॉप हुई या हिट, 6 दिनों की कमाई बेहद निराशाजनक