EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘ढाई किलो के हाथ’ वाले सनी देओल ने कहां से की पढ़ाई? ऐसा है एजुकेशन का पूरा सफर



Sunny Deol Education Qualification in Hindi: बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन स्टार सनी देओल ने अपनी दमदार अदाकारी और बेहतरीन डायलॉग्स से दर्शकों का दिल जीता है. सनी देओल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और  वर्तमान में उनकी आगामी फिल्म जाट 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है. सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को नई दिल्ली में हुआ था लेकिन उनकी पढ़ाई (Sunny Deol Education Qualification) मुंबई में हुई. इसलिए यहां आप सनी देओल की पढ़ाई और उनके बारे में विस्तार से जानेंगे. 

सनी देओल ने कहां से की पढ़ाई? (Sunny Deol Education Qualification)

सनी देओल ने मुंबई के सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से उच्च शिक्षा प्राप्त की. डिस्लेक्सिया से जूझने के बावजूद उन्होंने खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और बाद में बर्मिंघम के ओल्ड रेप थिएटर में थिएटर की पढ़ाई की. 

यह भी पढ़ें- Dr Ambedkar Education Qualification: शिक्षा शेरनी का दूध है…जो पिएगा वो दहाड़ेगा बोलने वाले ‘बाबा साहेब’ आंबेडकर के पास थीं इतनी डिग्रियां

निर्देशक और निर्माता के तौर पर भी किया काम (Sunny Deol Education Qualification)

सनी देओल न सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं बल्कि उन्होंने निर्देशक और निर्माता के तौर पर भी काम किया है. बॉलीवुड के एक दमदार अभिनेता सनी देओल ने अपने शानदार अभिनय और जोरदार डायलॉग्स से सिनेमा जगत में खास पहचान बनाई है. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार और सुपरहिट फिल्में दी हैं. 

सनी देओल की चर्चित फिल्मों में गदर: एक प्रेम कथा, घायल, दामिनी, बॉर्डर, घातक, जिद्दी, डाकैत, त्रिदेव जैसी एक्शन-ड्रामा फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने द हीरो, अपने, हीरोज, सिंह साब द ग्रेट, यमला पगला दीवाना सीरीज, पोस्टर बॉयज, पल पल दिल के पास और भैयाजी सुपरहिट जैसी फिल्मों में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. 

यह भी पढ़ें- Kasturba Gandhi in Hindi: कस्तूरबा गांधी का स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख योगदान…जेल भी गईं, देशवासी इसलिए कहते थे ‘बा’