बॉलीवुड में नाम सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि किस्मत बदलने का जरिया भी बन सकता है. कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने न्यूमरोलॉजी के खेल पर भरोसा किया और अपने नाम में मामूली बदलाव कर लिया. हालांकि कई बार यह बदलाव उनके करियर के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. कुछ ने अपने नाम की स्पेलिंग बदली, तो कुछ ने पूरा नाम ही बदल डाला और फिर उनकी किस्मत भी बुलंदियों पर पहुंच गई. आईए, जानते हैं, उन सितारों के बारे में, जिन्होंने नाम बदलकर नई पहचान और सुपरस्टारडम हासिल किया.
आयुष्मान खुराना
नाम बदलने की लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम सबसे ऊपर है. एक्टर ने अपने एस्ट्रोलॉजर पिता की बात मानकर अपने नेम में कुछ बदलाव किए. उन्होंने अपने पहले नाम के अंत में एक्स्ट्रा “न” और टाइटल में एक्स्ट्रा “र” लगाया है.
राजकुमार राव
राजकुमार राव, दूसरे एक्टर हैं, जिन्होंने सक्सेस के लिए न्यूमरोलॉजी का सहारा लिया है. राजकुमार का असली नाम राजकुमार यादव हुआ करता था, उन्होंने अपना उपनाम बदलकर राव और पहले नाम में एक्स्ट्रा “म” जोड़ लिया. वे मानते है नाम में बदलाव लाने से उनकी तरक्की पर काफी असर पड़ा है.
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी, इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं. जिन्होंने सक्सेस पाने के लिए नाम में बदलाव किये. न्यूमरोलॉजी की एडवाइस लेते हुए उन्होने ‘Rani Mukherji’ से नाम बदल कर ‘Rani Mukerji’ कर लिया है.
करिश्मा कपूर
जहां एक्टर्स अपने नाम में लेटर्स जोड़ते है, वहीं करिश्मा ने इसका उल्टा करते हुए अपने नाम से एक अक्षर कम कर दिया है. उन्होंने “Karishma kapoor” से “karisma kapoor” कर लिया.
अजय देवगन
बॉलीवुड में कई सितारे न्यूमरोलॉजी के आधार पर अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव करते हैं. अजय देवगन ने भी 2009 में अपने सरनेम “Devgan” से ‘अ’ हटा दिया और इसे “Devgn” कर दिया.
सुनील शेट्टी
90s के पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी ने भी न्यूमरोलॉजी की सलाह पर अपने नाम में बदलाव करते हुए अपना नाम “Sunil’ से “Suniel” कर लिया था.
तुषार कपूर
गोलमाल सीरीज में अपने कॉमेडी रोल्स के लिए पॉपुलर तुषार ने अपने नाम में एक “एस” जोड़ा है, जिससे उनका नाम “Tushar” से “Tusshar” में बदल जाता है.
यह भी पढ़ें- ना अनुपमा… ना ही ये रिश्ता क्या कहलाता है, इस शो ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी मोस्ट वॉच