Laughter Chefs: कलर्स टीवी का पॉपुलर रियालिटी शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में पॉपुलर स्टार्स अपनी कुकिंग स्कील दिखा रहे हैं. रुबीना दिलैक से लेकर एल्विश यादव, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल की जुगबंदी खूब गुदगुदाती है. हालांकि अब फैंस के लिए एक शॉकिंग न्यूज है. अब्दू रोजिक के बाद अब एक और कंटेस्टेंट ने शो छोड़ दिया है.
मन्नारा चोपड़ा ने छोड़ा लाफ्टर शेफ्स
लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 छोड़ने वाला कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि मन्नारा चोपड़ा है. एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस अदाएं और स्क्रीन मौजूदगी से दर्शकों के दिलों पर राज करती थी, लेकिन अब वह आने वाले एपिसोड्स में नजर नहीं आएंगी. उनका यह फैसलमा कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर है.
लाफ्टर शेफ्स छोड़ने पर क्या बोली मन्नारा चोपड़ा
अपने सफर पर बात करते हुए, मन्नारा ने कहा, “आगे बढ़ना कभी भी आसान नहीं होता है, खासकर तब जब ऐसा लगता है कि आप एक परिवार को पीछे छोड़ रहे हैं, लेकिन पिछले कमिटमेंट्स की वजह से मुझे मेरे लाफ्टर शेफ्स परिवार को अलविदा कहने का समय आ गया है. लाजवाब खाना बनाना और हंसी-मजाक करना, यह शो कभी काम जैसा नहीं लगा, यह घर जैसा लगा.”
मन्नारा ने लाफ्टर शेफ्स फैमिली को कहा शुक्रिया
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”मैं हमेशा दोस्तों, हंसी और उन यादों को संजोकर रखूंगी, जो हमने साथ मिलकर बनाई हैं, खासकर सुदेश लहरी जी के साथ स्क्रीन शेयर करना, जो अपने आप में एक कॉमेडी लीजेंड हैं. मुझे खाना पकाने की दुनिया से परिचित कराने के लिए कलर्स का धन्यवाद. यह सब बिग बॉस 17 में एक साधारण ‘चाय’ से शुरू हुआ था, लेकिन लाफ्टर शेफ्स ने मुझे वास्तव में इस कला से प्यार कर दिया – जब तक कि हम फिर से न मिलें!”
यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: आर माधवन ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नफरत करवाना ही…