EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमीषा पटेल ने सिकंदर फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यूं ही पसंद नहीं…



Sikandar: सलमान खान की लेटेस्ट एक्शन-ड्रामा सिकंदर ने अपने ट्रेलर लॉन्च के बाद से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. एआर. मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. 30 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 26 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें दिन इसने 29, 19.5, 9.75 और 5.75 करोड़ कमाए. जिसके बाद पहले वीक का कलेक्शन 90 करोड़ हो गया. अब अमीषा पटेल ने फिल्म की सफलता पर बात की है.

अमीषा पटेल ने सिकंदर की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

अमीषा पटेल ने सिकंदर फिल्म की सफलता पर बात की. उन्होंने कहा, “मुझे तो फिल्म बहुत अच्छी लगी, बाकी कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना. लोगों को फिल्म यूं ही पसंद नहीं आ रही है, फिल्म बहुत मजेदार है और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है, बोलने दो जिसको जो बोलना है.” सलमान और रश्मिका के साथ, सिंकदर में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर अहम भूमिकाओं में हैं.

अमीषा ने सलमान और रश्मिका के ऐज गैप पर भी की बात

गदर अभिनेत्री से सलमान की ओर से सिकंदर में 31 साल छोटी अभिनेत्री रश्मिका के साथ रोमांस करने के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “मेरे और सनी देओल जी में भी तो 20 साल का गैप था, पर जब जोड़ी चलती है तो चलती है. सलमान तो बस मुआ (फ्लाइंग किस इशारा) है.” सलमान खान ने भी सिंकदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस विवाद के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “हीरोइन के पिता को कोई समस्या नहीं है. कल जब रश्मिका की शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे और तब भी काम करेंगे. पति की परमिशन तो मिल ही जाएगी ना?”

यह भी पढ़ें- Box Office Report: फ्लॉप होने के कगार पर पहुंची सलमान खान की सिकंदर, 5वें दिन की कमाई करेगी हैरान