CID Fame ACP Pradyuman: फेमस टीवी शो ‘सीआईडी’ पिछले साल ही टीवी पर एक बार फिर से वापस लौटा है. शो को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि एसीपी प्रद्युमन की मौत होने वाली है. एसीपी प्रद्युमन का किरदार एक्टर शिवाजी साटम निभाते हैं और अब उनका ट्रैक खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसीपी प्रद्युमन की मौत अपकिंग एपिसोड में एक बम विस्फोट में हो जाएगी. फैंस ये जानकर थोड़ मायूस है और अब शो में उनका पॉपुलर डायलॉग ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ सुनाई नहीं देगा. बहुत कम लोग जानते होंगे कि कभी उन्हें एक शो के लिए सिर्फ 20 रुपये मिले थे.
‘सीआईडी’ के लिए कितनी फीस लेते थे शिवाजी साटम
शिवाजी साटम ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी. शुरुआती दिनों में उन्हें एक नाटक के लिए मात्र 20 रुपये मिलते थे. उनके फिल्मी करियर को रफ्तार मिली हिंदी फिल्म पेस्टनजी से, जिसमें एक्टिंग के लिए उन्हें बतौर फीस 500 रुपये मिले थे.साल 1998 से वह सीआईडी से जुड़े हुए हैं और अब वह शो में नजर नहीं आएंगे. एक्टर ने कभी सिर्फ 20 रुपये में थिएटर पर अभिनय किया था और आज वह टीवी इंडस्ट्री के सबसे ऊंची फीस लेने वाले कलाकारों में शुमार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसीपी प्रद्युम्न का रोल निभाने के लिए शिवाजी प्रति एपिसोड करीब 1 लाख रुपये की फीस लेते थे.
शिवाजी साटम के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
साल 2006 में शिवाजी साटम ने सीआईडी शो के एक एपिसोड की शूटिंग केवल 111 मिनट में पूरी कर एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया था. यह रिकॉर्ड ना सिर्फ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, बल्कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें गर्व: प्राइड एंड ऑनर, टैक्सी नंबर 9211 और हसीन दिलरुबा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Manoj Kumar की पहली सैलरी कितनी थी? जिस फिल्म के लिए भारत कुमार ने बेचा था बंगला, उसने तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड