Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही, रोहित से अस्पताल में मिलती है. उसे देखते ही रूही की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह उसे जगाने की कोशिश करती है. रोहित उसकी बातों पर रिएक्ट करता है और ये बात वह अभीरा को बताती है. रूही कहती है कि ये रोहित के ठीक होने का पॉजिटिव हिंट है. दूसरी तरफ अभीरा, अरमान से मिलती है और उसे जगाती है. वह उससे कहती है उसके अजन्मे बच्चे को उसकी जरूरत है. अभीरा फूट-फूटकर रोने लगती है.
रोहित की आत्मा करेगी अरमान से बात
सीरियल में दिखाया जाएगा कि रोहित और अरमान के खराब हालत को लेकर डॉक्टर रूही और अभीरा को बताता है. रोहित की आत्मा अरमान से सपने में मिलती है. अरमान उससे नहीं जाने के लिए कहता है. रोहित उससे कहता है रूही और दक्ष का वह ध्यान रखें. रोहित उसके सामने गिड़गिड़ाता है और उनके साथ रहने के लिए कहता है. रोहित कहता है कि उसके जाने का वक्त आ गया है और भले ही वह जा रहा हो, लेकिन वह हमेशा उनके आस-पास ही रहेगा. इस इमोशनल पल में रोहित उससे एक आखिरी बार गले लगाने के लिए कहता है. अरमान हिचकिचाते हुए उसे हग करता है और उसकी आंखों से आंसू नहीं रूकते.
रोहित की हुई मौत
तभी रोहित के बारे में सोचते हुए अरमान जागता है. उसके बाद रोहित की मौत हो जाती है. इस बुरे खबर को सुनकर पोद्दार परिवार बर्दाशत नहीं कर पाता. रूही पूरी तरह से टूट जाती है. रोहित के साथ बिताए गए पल रूही की आंखों के सामने आ जाते हैं. रूही को ऐसे हालत में देखकर अभीर और अरमान उसके पास आ जाते हैं. रोहित की मौत से चारु और अभीर के रिश्ते की सच्चाई भी राज बनकर रह गई. हालांकि अब देखना होगा कि ये सच्चाई बाहर किसी और तरीके से आती है या नहीं.
यह भी पढ़ें- Manoj Kumar की पहली सैलरी कितनी थी? जिस फिल्म के लिए भारत कुमार ने बेचा था बंगला, उसने तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड