Manoj Kumar के निधन पर PM मोदी ने शेयर की सालों पुरानी तसवीर, अक्षय कुमार बोले- अपने देश के लिए प्रेम और गर्व जैसा…
Manoj Kumar Death: भारतीय एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया. मनोज कुमार ने ‘उपकार’ (1967), ‘पूरब और पश्चिम’ (1970), ‘रोटी कपड़ा और मकान’ (1974) और ‘क्रांति’ (1981) जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में काम किया था. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कारें से नवाजा भी जा चुका हैं. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 5 अप्रैल को होगा. उनके निधन पर सेलेब्स, राजनेता दुख जता रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया.
पीएम मोदी ने मनोज कुमार संग शेयर किए अनसीन फोटोज
पीएम मोदी में बॉलीवुड एक्टर और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर कुछ अनसीन फोटोज पोस्ट की. फोटो के साथ ही उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, “महान एक्टर और फिल्म निर्माता मनोज कुमार जी के निधन से गहरा दुख हुआ. वह भारतीय सिनेमा के एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति भावना के लिए याद किया जाता है, जो उनकी फिल्मों में भी झलकती थी. मनोज जी के कार्यों ने देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित किया और वे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.”
अक्षय कुमार बोले- अगर हम कलाकार ही…
अक्षय कुमार ने अपने एक्स पर लिखा, ”मैंने उनसे सीखते हुए बचपन बिताया कि अपने देश के लिए प्रेम और गर्व जैसा कोई दूसरा भाव नहीं होता. अगर हम कलाकार ही इस भावना को दिखाने की पहल नहीं करेंगे, तो कौन करेगा? वह एक बेहतरीन इंसान थे और हमारी फिल्मी दुनिया की सबसे बड़ी धरोहरों में से एक थे.मनोज सर को श्रद्धांजलि. ॐ शांति. ”
फिल्म निर्माता अशोक पंडित बोले- पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी
मनोज कुमार के निधन पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, “महान दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारे प्रेरणास्रोत और भारतीय फिल्म उद्योग के ‘शेर’ मनोज कुमार जी अब हमारे बीच नहीं रहे. यह उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी.”
यह भी पढ़ें- Manoj Kumar की पहली सैलरी कितनी थी? जिस फिल्म के लिए भारत कुमार ने बेचा था बंगला, उसने तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड