EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘भारत की बात सुनाने वाले’ मनोज कुमार का निधन, पीछे छोड़ गए इतनी करोड़ संपत्ति



Manoj Kumar Net Worth: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और मशहूर निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया है. अभिनेता ने 87 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. मनोज कुमार ने अपने फिल्मों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद को प्रमुखता से पेश किया है. यही वजह है कि दुनिया भर में उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता था. मनोज कुमार ने सिनेमा जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अब उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री शोक में है. ऐसे में आइए बताते हैं अभिनेता-निर्देशक अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं.

मनोज कुमार एक सफल अभिनेता और निर्देशक

मनोज कुमार ने अपनी करियर में कई फिल्मों का निर्देशन और अभिनय किया, जिनमें ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘कर्मयुद्ध’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इनके लिए उन्हें पद्म श्री और दादा साहब फाल्के जैसी कई पुरस्कारों से नवाजा भी गया है. मनोज कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1975 में आई फिल्म ‘फैशन’ (1957) में एक छोटे से किरदार से की. हालांकि, उन्हें असली पहचान 1962 में रिलीज हुई फिल्म ‘हरीयाली और रास्ता’ से मिली. अभिनय के बाद उन्होंने निर्देशन में भी हाथ आजमाया. इसकी शुरुआत उन्होंने 1965 की फिल्म ‘शहीद’ से की, जिसकी कहानी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के जीवन पर आधारित. उसके बाद उन्होंने 1967 की फिल्म ‘उपकार’ बनाई, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

मनोज कुमार नेट वर्थ

मनोज कुमार ने अपने करियर के दौरान बहुत कामयाबी हासिल की. उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म ‘मैदान-ए-जंग’ थी. अब उनके नेट वर्थ की बात करें तो मनोज कुमार मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने पीछे 20 मिलियन डॉलर की संपत्ति पीछे छोड़ गए हैं. फिल्मों में अभिनय और निर्देशन से तगड़ी कमाई करने के अलावा मनोज कुमार ने विभिन्न संपत्तियों में भी निवेश किया है.

यह भी पढ़े: Manoj Kumar Death: 87 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए मनोज कुमार, ‘भारत की बात सुनाने वाले’ एक्टर के रूप में बनायी पहचान