Panchayat 4 OTT Release Date: टीवीएफ सीरीज की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत के तीनों सीजन ब्लॉकबस्टर हुए. दर्शकों ने सीरीज को कहानी को काफी ज्यादा पसंद किया. इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, संविका, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकार शामिल हैं. अब निर्माताओं ने एक धमाकेदार टीजर के साथ सीजन 4 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
पंचायत 4 की हुई अनाउंसमेंट
प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर भूपेंद्र जोगी, दर्शन मगदुम और जिया मानेक जैसे सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स के साथ मिलकर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सीजन 4 की रिलीज की घोषणा की. वीडियो में, साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली जिया को किताबें धोते हुए देखा गया, इससे पहले कि वह मजाक में कहती कि पंचायत ने सोशल मीडिया पर सभी मीम्स का श्रेय ले लिया है. वह मीम, “एक-एक चाय होजाए” की आलोचना करते हुए कहती हैं, “यह सिर्फ एक वाक्य है.”
इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी पंचायत 4
इसके बाद जीतेंद्र कुमार ने कहा, “इंटरनेट को एक ऐसा मीम चाहिए, जो पूरी दुनिया में वायरल हो जाए. वायरल होने के पीछे मत भागो, एक पल बनाओ.” फिर उन्होंने अभिषेक से अपने किरदार को कोटा फैक्ट्री के जीतू भाई में बदल दिया और पूछा, “पंचायत अब पांच साल की हो गई है. आप खुद को पांच साल बाद कहां देखते हैं?” फिर उन्होंने खुलासा किया कि पंचायत का नया सीजन इसी साल आ रहा है. फिर जिया ने पूछा, “अगर यह इस साल आ रहा है, तो क्या हम टैंक पर बैठकर ग्रीन टी पी सकते हैं?” हालांकि, जीतेंद्र उसका जवाब दिए बिना भाग जाते हैं. निर्माताओं ने वीडियो के अंत में खुलासा किया कि शो 2 जुलाई को प्रीमियर के लिए तैयार है.
पंचायत 4 की अनाउंसमेंट सुनकर खुश हुए नेटिजन्स
नेटिजन्स सोशल मीडिया पर पंचायत 4 की अनाउंसमेंट सुन एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”वाह जीतू भैया फिर से वापस आ रहे हैं… उन्हें देखना वाकई में मजेदार होगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”इस खुशी में एक एक कप चाय और हो जाए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”रिंकी जी का नाम सुनकर शर्मा गए हमारे जीतू भैया.”
यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: जालियांवाला बाग की दर्दनाक कहानी दिखाएंगे अक्षय कुमार, ट्रेलर ने मचाया तहलका