EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Krrish 4 में हुई इन दो बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, एक तो जाट बने सनी देओल के साथ करेंगी काम



Krrish 4: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए हैं. एक्टर WAR 2 की शूटिंग खत्म करके जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड सुपरहीरो मूवी ‘कृष 4’ में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म के डायरेक्शन को लेकर अपडेट आई थी कि इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान राकेश रोशन नहीं, बल्कि खुद ऋतिक संभालेंगे. यह फिल्म अगले साल 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है, जिसके मुताबिक फिल्म में एक नहीं बल्कि दो-दो एक्ट्रेस हैं. इनमें से एक बहुत जल्द सनी देओल की फिल्म में भी दिखाई देंगी. ऐसे में आइए जानते हैं इन एक्ट्रेस के नाम.

कृष 4 में होगी इन दो एक्ट्रेस की एंट्री

कृष 4 फिल्म में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति जिंटा और नोरा फतेही लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्म की कहानी नोरा फतेही को पसंद आई है और वह फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं, प्रीति जिंटा भी फिल्म में हो सकती हैं. मालूम हो कि एक्ट्रेस पहले भी ऋतिक रोशन के साथ ‘कोई मिल गया’ में नजर आ चुकी हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

रेखा भी होगी फिल्म का हिस्सा?

एक्ट्रेस रेखा कुछ वक्त पहले ऋतिक की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ में नजर आई थीं. इस इवेंट में ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने हिंट दिया था कि रेखा एक बार फिर इस फिल्म में दिखने वाली हैं. हालांकि, अबतक मेकर्स की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं हुआ है. ऐसे में अगर यह खबरें सच निकलती हैं तो फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

जाट की फिल्म में प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. हालांकि, वह बहुत जल्द जाट यानी सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ से वापसी कर रही हैं. उनके कमबैक का इंतजार दर्शक बहुत समय से कर रहे थे.

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 की कंफर्म रिलीज डेट से उठा पर्दा, मेकर्स ने वीडियो जारी कर किया खुलासा