Ganga Ram: सिकंदर के रिलीज के समय सलमान खान ने आने वाली अगली फिल्म को लेकर दर्शकों को हिंट दिया था. इसके बाद संजय दत्त ने फिल्म ‘द भूतनी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान के साथ फिल्म करने की बात का खुलासा किया. सलमान खान फिर से संजय दत्त के साथ आने वाली फिल्म में नजर आने वाले है. गांव की कहानी पर बनी इस फिल्म का नाम ‘गंगा राम’ है. एक्शन से भरी इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी.
संजय-सलमान की फिल्म में दिखेगा देहाती एक्शन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रामीण बैकड्रॉप पर बनी ‘गंगा राम’ फिल्म में जबरदस्त देहाती एक्शन देखने को मिलेगा. सलमान खान और संजय दत्त दोनों लीड रोल में होंगे. सलमान खान इस फिल्म को अपने सलमान खान फिल्म्स (SKF) के बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे. असल जिंदगी में संजय दत्त और सलमान खान बहुत करीब है. दर्शकों के बीच दोनों ही सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है. इस फिल्म के आने से सिनेमाघरों में जश्न का माहौल होगा.
कब शुरू होगी फिल्म ‘गंगा राम’ की शूटिंग?
फिल्म ‘गंगा राम’ को कृष अहीर डायरेक्ट करेंगे. निर्देशक के रूप में कृष अहीर की यह पहली फिल्म है. बीते 5 सालों से कृष अहीर, सलमान खान के इस प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी में वो सब दिखाया जायेगा, जिसे आज की दुनिया में ‘अल्फा मेल’ कहते है. ‘गंगा राम’ फिल्म की शूटिंग इस साल जून या जुलाई में शुरू हो जाएगी. फिल्म लके VFX और बजट से समझौता नहीं करने के लिए सलमान और उनकी SKF की टीम दूसरे स्टूडियो के साथ जुड़ने की कोशिश कर रही है.
कई फिल्मों में एक साथ नजर आए है संजय-सलमान
आपको बता दें सलमान खान और संजय दत्त नब्बे के दशक से अपनी एक्टिंग से फैंस का मनोरंजन करते आ रहे है. इनदोनों के फिल्मों का क्रेज दर्शकों के बीच काफी ज्यादा है. साथ ही रियल लाइफ में भी दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी है. इन्होंने कई फिल्में एक साथ की है, जिनमें 1991 में ‘साजन’, 2000 में ‘चल मेरे भाई’, 2002 में ‘ये है जलवा’, 2011 में ‘रेडी’ और 2012 में ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्मों में दोनों ने साथ में काम किया है.
ये भी पढ़ें: Aashiqui Returns: 8 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगे आशिकी 2 के राहुल-आरोही, नजर आएंगे नए लव स्टोरी में