Gadar 2: साल 2023 में रिलीज हुई गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल अपनी अगली फिल्म जाट को लेकर इन-दिनों ट्रेंड में है. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित मूवी का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसमें सनी को जबरदस्त एक्शन करते देखा गया. उनके साथ रणदीप हुड्डा भी थे, जो विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. अब एक्टर ने सालों बाद खुलासा किया है कि वह गदर 2 बनाने से पहले काफी डरे हुए थे.
गदर 2 करने से पहले काफी डरे हुए थे सनी देओल
सनी देओल ने कोमल नाहटा संग इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह गदर 2 बनाने से पहले डर रहे थे. उन्होंने कहा, “गदर 2 बनने से डर रहा था, क्योंकि वो फिल्म एक प्यार था, एक खूबसूरत थी, जो लोगों के दिल में बैठी है. उसका पार्ट 2 करूंगा, कहीं गलत हो गया तो लोगों ने जिस चीज का मजा लिया वो खराब न हो जाए. हालांकि जब कहानी सुनी और देखा कि पुराने ही किरदार वापस आएंगे, तो पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाया. हमने कुछ ज्यादा आज का आधुनिकीकरण करने की कोशिश नहीं की.
जाट के ट्रेलर लॉन्च पर साउथ फिल्मों को लेकर क्या बोले सनी देओल
इस बीच मुंबई में ‘जाट’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी ने कहा कि बॉलीवुड को साउथ से सीखना चाहिए. उन्होंने वहां जाने तक का हिंट दिया. एक्टर ने कहा, “मैं चाहता हूं कि बॉलीवुड के निर्माता साउथ के निर्माताओं से कुछ सीखें. पहले हिंदी सिनेमा बनाएं और फिर सिनेमा बनाना सीखें.” उन्होंने कहा कि साउथ में स्क्रिप्ट ही हीरो होती है. वह अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं, तो उन्हें यूनिका और तगड़ा बनाता है. सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है.
यह भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection: सनी देओल ने जाट के बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर 2 के बाद 400 या 500 करोड़…