Bhojpuri Movie: भोजपुरी एक्टर यश कुमार और एक्ट्रेस सपना चौहान अपनी नई फिल्म और अनोखी कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं. इस फिल्म का टाइटल ‘करिया मरद-गोर मेहरारू’ है, जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा की निर्मित इस फिल्म की कहानी एक काले पति और गोरी बीवी के पारिवारिक ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है. ऐसे में आइए इसके फर्स्ट लुक पर एक नजर डालते हैं.
यहां देखें फिल्म का फर्स्ट लुक-
फिल्म के लीड एक्टर्स ने जाहिर की खुशी
करिया मरद-गोर मेहरारू फिल्म के निर्देशन की कमान रुस्तम अली चिस्ती संभाल रहे हैं. वहीं, निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा कर रहे हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए यश कुमार ने कहा, “यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में एक नई पहल है. हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की है और दर्शकों से उम्मीद है कि वे इसे पसंद करेंगे.” उन्होंने आगे अपने फैंस से फिल्म के लिए दुआएं भी मांगी. वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस सपना चौहान ने कहा, “फिल्म का लुक देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी धमाकेदार होने वाली है. मैंने पहली बार ऐसी भूमिका निभाई है और मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे.”
मनोरंजन तरीके से रंगभेद के मुद्दे को किया पेश
पहला लुक सामने आने के बाद निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती ने फिल्म की पृष्टभूमि पर कहा, “हमने इस फिल्म के जरिए समाज में फैले रंगभेद के मुद्दे को हास्य के साथ पेश किया है. यह न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि समाज को एक संदेश भी देगी.”
फिल्म की स्टार कास्ट
करिया मरद-गोर मेहरारू का फर्स्ट लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लोग इसपर पॉजिटिव रिस्पांस भी दे रहे हैं. मेकर्स का दावा है कि वह फिल्म की रिलीज डेट से जल्द ही पर्दा उठाएंगे. स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में यश कुमार और सपना चौहान के अलावा सबा खान, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, अनिता रावत, प्रिया शुक्ला, प्रिया वर्मा, नीटू यादव, आर्यन गुप्ता, विमलेश वर्मा और शाहिद शम्स जैसे कलाकार नजर आएंगे.
यह भी पढ़े: Bhojpuri: काजल राघवानी की अदाओं पर फिसले खेसारी लाल यादव, नदी किनारे किया जबरदस्त रोमांस