EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

किरण राव की ‘लापता लेडीज’ पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोप, अरबी फिल्म ‘बुर्का सिटी’ की है नकल



Lapata Ladies: निर्देशक किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ 2023 में रिलीज हुई थी. दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया है, लेकिन अब इस फिल्म पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया जा रहा है. इसकी वजह है कि अरबी फिल्म ‘बुर्का सिटी’ का एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हुआ था. फ्रान्सीसी फिल्म के निर्माता फैब्रिस ब्रैक ने 2019 में निर्देशित ‘बुर्का सिटी’ फिल्म के नकल करने का आरोप पर लगाया है. जिस वजह से सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बहस छिड़ गई है.

अरबी फिल्म बुर्का सिटी की कहानी
इस फिल्म के वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति ने हाल ही में शादी की और गलती से किसी और महिला को अपनी पत्नी समझ लेता है. बाद में वह अपने पत्नी को खोजता हुआ दिखाई देता है. उसकी पत्नी और दूसरी महिला ने बुर्का पहना हुआ था, जिस वजह से यह गलती हो गई और जब वह बुर्का पहनी अपनी पत्नी की तस्वीर एक पुलिस ऑफिसर को दिखाता है, तो वह हंसता है और बुर्का के वजह से नहीं पहचान पता है.

बुर्का सिटी से लापता लेडीज की तुलना
इसी तरह लापता लेडीज में भी दीपक अपनी पत्नी फूल को ढूंढता है क्योंकि ट्रेन में घूंघट की वजह से वह किसी और को अपनी पत्नी समझ लेता है. फिर जब वह उसी तलाश में पुलिस के पास जाकर घूंघट वाली तस्वीर दिखाता है, तो उनकी प्रतिक्रिया भी बिलकुल एक जैसी थी. लापता लेडीज को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. दोनों फिल्मों की कहानी एक जैसी होने के कारण फैंस भी निराश हो गए. हालांकि फिल्म ने IIFA अवार्ड्स 2025 में 10 पुरस्कार जीत चुकी है.

फिल्म पर नकल और प्रेरणा के बीच उठे सवाल
इसके बाद एक टिप्पणी में इस फिल्म के बारे में कहा गया कि यह दिलचस्प है कि लापता लेडीज की तुलना बुरका सिटी से हुई है, दोनों की कहानी और थीम बिलकुल एक जैसे है. अगर निर्देशक किरण राव की फिल्म बुर्का सिटी के मुख्य पहलुओं को दिखाती है, तो यह नकल और प्रेरणा के बीच कई सवाल खड़े करती है. यह पहली बार नहीं है कि कसी फिल्म को चोरी के आरोप का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा पहले भी हो चूका है. हालांकि निर्माताओं ने अभी तक आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: काजल राघवानी की अदाओं पर फिसले खेसारी लाल यादव, नदी किनारे किया जबरदस्त रोमांस