EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फ्लॉप हो रही है सलमान खान की सिकंदर, कई शोज कैंसिल, इन फिल्मों ने पछाड़ा



Sikandar: ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 26 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दूसरे दिन भी इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई और यह 29 करोड़ तक पहुंच गया. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि भाईजान की मूवी का क्रेज कम हो रहा है. यही वजह है कि कई शहरों में शोज को कैंसिल करने की नौबत आ रही है. मुंबई में जहां अच्छा रिस्पॉन्स है. सिंगल स्क्रीन थियेटरों में शोज हाउसफुल शोज चल रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर कई शहरों में फिल्म की डिमांड कम हो गई है. खासकर सूरत जैसे शहरों में फिल्म की स्क्रीनिंग को घटा दिया गया है, वहां गुजराती फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही है.

सिकंदर की मजबूत शुरुआत, लकिन कई शहरों में शोज हुए कैंसिल

एक रिपोर्ट के अनुसार, सूरत, इंदौर जैसी जगहों पर फिल्म को रिप्लेस किया गया है. एक ट्रेड एनालिस्ट ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “हमें मुंबई में शो कैंसिल होने का कोई मामला नहीं मिला. ऐसे कई शो थे, जहां दर्शकों की संख्या सिंगल डिजिट में थी, लेकिन पहले दो दिनों में दर्शकों की कमी के कारण कोई शो रद्द नहीं हुआ. हालांकि, सूरत, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर में ऐसा हुआ, खासकर उन इलाकों में जहां ईद का असर बहुत कम या बिलकुल नहीं था.” रिपोर्ट में बताया गया है कि सूरत के एक सिनेमा हॉल में दो नाइट शो की जगह गुजराती फिल्म ‘ऑल द बेस्ट पंड्या’ और ‘उंबरो’ लगाई गई है. इन दोनों गुजराती फिल्मों को अच्छे दर्शक मिल रहे हैं.

साउथ मुंबई में भी कैंसिल हुए शोज

मुंबई के सिंगल स्क्रीन में ‘सिकंदर’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दो सबसे बड़ी सिंगल स्क्रीन 991 सीटर गेयटी और 818 सीटर गैलेक्सी में ईद के दिन शो हाउसफुल रहे. 105 सीटर गॉसिप में भी दर्शकों को जगह दी गई. हालांकि, साउथ मुंबई में पीवीआर आईनॉक्स नरीमन प्वाइंट और मेट्रो आईनॉक्स में ‘सिकंदर’ के नाइट शो रद्द कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म के सेट से कई वीडियोज लीक, फैंस बोले- रॉकस्टार बन लड़ाई झगड़ा…