Manisha Rani Net Worth: बिहार के मुंगेर जिले से ताल्लुक रखने वाली मनीषा रानी ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ और ‘झलक दिखला जा 11’ जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया है. उनकी मासूमियत के फैंस दीवाने है. अब सोशल मीडिया सेंसेशन ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर मुंबई के गोरेगांव इलाके में करीब 4.98 करोड़ रुपये का एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है. आइये एक नजर डालते है उनकी नेट वर्थ पर.
मनीषा ने 17वीं मंजिल पर लिया घर
मनीषा का घर गोरेगांव में 17वीं मंजिल पर स्थित है. उनके फ्लैट से मुंबई का शानदार नजारा दिखता है. एक्ट्रेस ने यह खुशखबरी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने लिखा, “नवरात्र का पहला दिन और आप सभी के प्यार और मेरी कड़ी मेहनत से कमाया हुआ मुंबई में मेरा पहला घर.. ये सब कुछ आप सब लोगो की वजह से हुआ…. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.”
कितने करोड़ की मालकिन हैं मनीषा रानी
बिहार के गांव से जब मनीषा मुंबई आई थी, तो उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. बिग बॉस ओटीटी 2 और झलक दिखला जा 11 के बाद उनकी कमाई में बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिससे तगड़ी कमाई होती है. महीने में वह करीब 2 लाख कमाती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 4-6 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कई महंगी चीजों की मालकिन हैं मनीषा रानी
एक समय में शादियों में वेट्रेस का काम करने से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने तक, मनीषा का सफर काफी कठिनाई भरा रहा है. अपने मेहनत और लगन की वजह से वे एक इंस्पिरेशन बन गयी है. मनीषा ने कुछ महीनों पहले नई मर्सिडीज-बेंज खरीदी थी. उन्होंने इसका वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने पापा के लिए मुंगेर में जमीन भी खरीदीं.
यह भी पढ़ें- Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म के सेट से कई वीडियोज लीक, फैंस बोले- रॉकस्टार बन लड़ाई झगड़ा…