The Family Man 3 Release: फिल्म निर्माता जोड़ी राज और डीके की वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 के फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्शन-थ्रिलर ड्रामा में नोज बाजपेयी मुख्य भूमिका निभाते हैं. सीजन 3 में जयदीप अहलावत को भी फैंस देख पाएंगे. सीजन 3 कब आएगा इसके बारे में लेटेस्ट अपडेट आया है. ये अपडेट खुद मनोज ने दिया है. चलिए आपको इस बारे में बताते हैं.
द फैमिली मैन इस साल होगा रिलीज
द फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी के किरदार में दिखे हैं, जो एक अंडरकवर एजेंट है. हालांकि उसने अपनी पहचान अपने परिवार वालों से छिपा कर रखी है. शो में वह एक आम इंसान लगता है जो अपनी जॉब और फैमिली के बीच संतुलन बनाता दिखता है. मनोज ने ओटीटी प्ले के साथ बातचीत में कहा, ”द फैमिली मैन सीजन 3 इस साल नवंबर में रिलीज हो रहा है. आपने ये खबर सुनी होगी कि इस सीजन एक नया सदस्य शो में शामिल हो रहा. हमने जयदीप अहलावत को दो साल पहले कास्ट किया और उन्होंने पाताल लोक सीजन 2 में काफी अच्छा काम किया था. वह फैमिली मैन सीजन 2 में है. ये सीजन बहुत बड़ा और बहुत खूबसूरत है.” फिलहाल कंफर्म डेट अभी तक नहीं आई है.
सीरीज में मनोज बाजपेयी के आमने-सामने होंगे जयदीप अहलावत
फिल्मफेयर से बात करने वाले हुए एक सूत्र ने बताया कि मैं कह सकता हूं कि ”जयदीप अहलावत का द फैमिली मैन सीजन 3 में बहुत अहम किरदार है. उनका कैरेक्टर मनोज बाजपेयी यानी श्रीकांत के खिलाफ होगा. दर्शकों को दोनों दिग्गजों को आमने-सामने देखकर काफी मजा आएगा.” सीजन 3 में प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा जैसे किरदारों की वापसी हो सकती है. दूसरे सीजन में सामंथा रूथ प्रभु नजर आई थी.