EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कौन बनेगी नई दयाबेन? इतने सालों बाद भी नहीं मिली परफेक्ट रिप्लेसमेंट, इन एक्ट्रेसेस को किया गया अप्रोच



Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में दयाबेन का किरदार 2017 से ही गायब है. दिशा वकानी, उर्फ दयाबेन ने साल 2017 से मैटरनिटी लीव लिया था और फिर वह नहीं लौटी. हालांकि बीच में कई बार उनकी वापसी की अफवाहें चर्चा में रही. साल 2022 में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद, दिशा ने एक्टिंग से हमेशा के लिए नाता तोड़ लिया और इसके साथ ही उनकी वापसी की अफवाहें भी खत्म हो गईं. इस दौरान मेकर्स ने नई दयाबेन की तलाश जारी रखी और इस आइकॉनिक रोल के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को अप्रोच भी किया. आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें दयाबेन का रोल ऑफर किया गया था.

ऐश्वर्या सखूजा

दिशा वकानी के शो छोड़ने के 4 साल बाद प्रोड्यूसर्स ने ऐश्वर्या सखूजा को दयाबेन के रोल के लिए अप्रोच किया था और उन्होंने इस किरदार के लिए ऑडिशन भी दिया था. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार इस रोल के लिए एक्ट्रेस फिट नहीं बैठी. ऐश्वर्या ने ‘ये है चाहतें’ शो में अहाना खुराना का किरदार निभाया था.

काजल पिसल

सूत्रों के अनुसार काजल को शो के प्रोडयूसर ने दयाबेन के फेमस रोल के लिए अप्रोच किया था और उन्होंने इस किरदार के लिए ऑडिशन भी दिया था. हालांकि काफी समय तक इंतजार करने के बाद जब उन्हें मेकर्स द्वारा कोई कॉल नहीं आया, वे समझ गयी की उन्हें रोल के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया है.

एमी त्रिवेदी

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एमी त्रिवेदी को दयाबेन के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि एक्ट्रेस ने बताया था कि ये सिर्फ अफवाह है और उन्हें मेकर्स की ओर से कोई कॉल नहीं आया. एमी ‘बजेगा बैंड बाजा’, ‘खिचड़ी’, ‘पापड़ पोल’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी

पिछले साल खबरें आई थी की ‘ये है मोहबत्तें’ फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को तारक मेहता के मेकर्स ने दयाबेन के रोल के लिए अप्रोच किया था. एक्ट्रेस ने इसे अफवाह कह के रफा – दफा कर दिया और कहा की वे अभी फ्रेश कांसेप्ट और चैलेंज की तलाश में है.

यह भी पढ़ें-  Sikandar Box Office Collection Day 1: पहले दिन सलमान की सिकंदर होगी हिट या फ्लॉप, इतने करोड़ का हुआ कलेक्शन