EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पुष्पा 2 की आंधी के सामने छुट्टे सिंघम के पसीने, जानें 37 दिन की टोटल कमाई का अपडेट


Singham Again Box Office Collection: सिंघम अगेन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. जब फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हुई, तो हर कोई इसकी दमदार स्टोरी और बड़े कास्ट से उम्मीदें लगाए बैठा था. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, और जैकी श्रॉफ के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों ने कैमियो किया. लेकिन, इन बड़े नामों और रोहित शेट्टी के डायरेक्शन के बावजूद, फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. 

भूल भुलैया 3 ने छीना लाइमलाइट

फिल्म के रिलीज होते ही इसका सामना हुआ भूल भुलैया 3 से. जहां सिंघम अगेन को पहले बढ़त मिली, वहीं भूल भुलैया 3 की पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ ने बाजी पलट दी. इस क्लैश ने सिंघम की पोटेंशियल को काफी नुकसान पहुंचाया. 

Singham again

पुष्पा 2 की आंधी में सिंघम का हाल बेहाल

सिंघम अगेन को हिंदी बेल्ट में पुष्पा 2 की तगड़ी डिमांड ने बुरी तरह से प्रभावित किया. फिल्म का इंडियन नेट कलेक्शन 37 दिनों में सिर्फ 274.53 करोड़ तक पहुंचा. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 406.90 करोड़ का रहा. लेकिन 340 करोड़ के बजट के मुकाबले यह कलेक्शन एक बड़ी निराशा साबित हुई. 

ओवरसीज में किया बेहतर प्रदर्शन

भारत में कमजोर परफॉर्मेंस के बावजूद, फिल्म ने ओवरसीज में अच्छा प्रदर्शन किया. सिंघम अगेन ने ओवरसीज में 82.96 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जो इसे वहां थोड़ी राहत देता है. 

सिर्फ पांच दिन का वक्त बाकी

सिंघम अगेन अपने थिएटर रन के आखिरी पड़ाव पर है. अगले पांच दिनों में यह फिल्म थिएटर से पूरी तरह गायब हो जाएगी. इसके बावजूद, इसका लाइफटाइम कलेक्शन 407 करोड़ भी छू पाना मुश्किल लग रहा है.

Also Read: Maharaja Box Office Collection Day 7: विजय सेतुपति की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने चीन में तोड़े रिकॉर्ड्स, जानें हर डिटेल