EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

विक्रांत मस्सी की फिल्म हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बाद इस राज्य में भी हुई टैक्स फ्री


The Sabarmati Report: फिल्म द साबरमती रिपोर्ट , जिसमें विक्रांत मस्सी,रिधि डोगरा और राशि खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं, पहले ही मध्य प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में टैक्स-फ्री हो चुकी थी. अब इसे राजस्थान में भी टैक्स-फ्री कर दिया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को यह घोषणा की.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हमारी सरकार ने एक सार्थक फैसला लेते हुए द साबरमती रिपोर्ट को राजस्थान में टैक्स-फ्री कर दिया है. यह फिल्म उस भयावह समय को सच्चाई के साथ दिखाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने फायदे के लिए तोड़-मरोड़ कर पेश किया था.”

क्यों है यह फिल्म खास?

द साबरमती रिपोर्ट साल 2002 में गोधरा ट्रेन बर्निंग इंसिडेंट पर आधारित है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगाई गई थी. इस घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुजरात में हिंसक दंगे भड़क उठे. फिल्म में उस समय की व्यवस्था और घटनाओं को यथार्थ रूप से दिखाया गया है. साथ ही, यह उन झूठे दावों और गलत नैरेटिव्स का खंडन करती है, जो उस समय फैलाए गए थे.

The sabarmati report

कहानी और प्रोडक्शन डिटेल्स

फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है और इसे एकता कपूर और शोभा कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. इसमें राशि खन्ना और रिधि डोगरा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

क्या कहा PM मोदी ने?

इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, जो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे, इस फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “झूठा नैरेटिव ज्यादा समय तक टिक नहीं सकता.” उन्होंने X पर एक यूजर की पोस्ट का जवाब देते हुए यह बात कही, जिसने फिल्म की तारीफ की थी.

Also read: Box Office Report: कंगुवा या द साबरमती रिपोर्ट, बॉक्स ऑफिस पर कौन हुआ हिट? जानें किस दिन हुई कितनी कमाई