Chhaava: फिल्म छावा के मेकर्स ने छावा की रिलीज को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पहले यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसी दिन पुष्पा 2 भी रिलीज हो रही है. दोनों फिल्मों के बीच टकराव से बचने के लिए अब छावा की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
शिवाजी जयंती है एक बड़ा ऑप्शन
फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाई गई है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे. इस वजह से मेकर्स शिवाजी जयंती के आसपास रिलीज पर विचार कर रहे हैं. शिवाजी जयंती हर साल 19 फरवरी को महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाई जाती है. ऐसे में मेकर्स फरवरी 2025 की दूसरी या तीसरी हफ्ते की डेट्स जैसे 14 या 21 फरवरी पर भी विचार कर रहे हैं.
दूसरे ऑप्शंस पर भी हो रहा है डिस्कशन
इसके अलावा, मेकर्स दिसंबर 2024 के आखिरी हफ्ते या जनवरी 2025 की शुरुआत में रिलीज पर भी चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, इस समय कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, जैसे मुफासा: द लायन किंग, वनवास और गेम चेंजर. ये सब चुनौतियां मेकर्स के लिए परफेक्ट डेट फाइनल करना मुश्किल बना रही हैं.
फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर है शानदार
छावा में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं, जो छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म के निर्देशक हैं लक्ष्मण उटेकर, जिन्होंने मिमी और जरा हटके जरा बचके जैसी हिट फिल्में बनाई हैं.
Also Read: Chhava teaser: विक्की कौशल का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन और अक्षय खन्ना के विलन अवतार ने टीजर में लगाये 4 चांद
Also Read: Pushpa 2 Vs Chhaava: 6 दिसंबर को होगा बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा क्लैश, क्या विक्की के स्टारडम के आगे झुकेगा पुष्पराज