EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

sam bahadur first movie review by sunny kaushal says this rekha bowing down to vicky kaushal poster dvy | Sam Bahadur First Movie Review: रेखा ने सैम बहादुर का किया रिव्यू!इस शख्स ने कहा


Sam Bahadur First Movie Review: फिल्म सैम बहादुर एक बॉयलोजिकल वॉर ड्रामा फिल्म है जो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. मेघना गुलजार की फिल्म में विक्की कौशल सैम मानेकशॉ की भूमिका में हैं. विक्की काफी हद तक ट्रेलर में सैम की तरह दिख रहे हैं. उनके लुक और एक्टिंग की तारीफ हर कोई कर रहा है. ट्रेलर जब से रिलीज हो रहा है, तब से ही फैंस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं. विक्की के अलावा इसमें फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी भी हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. बुधवार की रात, मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट, कैटरीना कैफ, अनुभवी अभिनेत्री रेखा, अनन्या पांडे, विद्या बालन, राधिका मदान, निम्रत कौर, शहनाज गिल शामिल हुई. इसमें विक्की के भाई सनी कौशल भी मौजदू थे, जिन्होंने फिल्म देखने के बाद एक लंबा नोट लिखा.