aliza sehar mms video leak pakistani youtuber breaks silence says kisi bhi tarah woh video viral kulhad pizza couple karmita kaur slt | Aliza Sehar MMS Video: प्राइवेट वीडियो लीक होने पर पाकिस्तानी यूट्यूबर ने तोड़ी चुप्पी, कहा
सोशल मीडिया जितनी अच्छी चीज है, उतनी ही आफत भी फैलाती है. जहां बीते कई दिनों से कभी यूट्यूबर्स तो कभी सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर के प्राइवेट वीडियो लीक हो रहे हैं. हालांकि उनसब का कहना है कि ये एआई के जरिए किया गया है और फेक है. अब एक और टिकटॉकर सुर्खियों में आ गया है और साइबर सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है. पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार अलीज़ा सहर अपने निजी वीडियो के इंटरनेट पर लीक होने के बाद विवादास्पद पचड़े में फंस गईं हैं. जैसे ही उनका वीडियो ऑनलाइन हुआ, इसने तेजी से लोगों का ध्यान आकर्षित किया और वायरल हो गया, रिपोर्ट के मुताबिक, एमएमएस लीक होने के कुछ दिनों बाद टिकटॉक स्टार ने मामले को संघीय जांच एजेंसी के साइबर क्राइम तक पहुंचाया. इसके अलावा मुल्तान में एक रिपोर्ट भी दर्ज कराई. दुर्भाग्य से, यह पहला मामला नहीं है, जब कोई सोशल मीडिया स्टार इस तरह की घटना में फंसा हो, पिछले कुछ महीनों में, जाने-माने कई स्टार्स प्राइवेट वीडियो लीक होने को लेकर सुर्खियों में आए थे. पंजाब के सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर, जो कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से भी लोकप्रिय हैं, यूट्यूबर्स कर्मिता कौर और प्रीत रंधावा से लेकर बांग्लादेशी यूट्यूबर जन्नत तोहा तक, कई प्रमुख हस्तियों को इंटरनेट पर उनके लीक हुए एमएमएस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा.