EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एस्ट्रो मेंबर मूनबिन का 25 साल की उम्र में निधन, घर में मिला K-पॉप स्टार का शव

Moonbin Death: एस्ट्रो मेंबर मूनबिन का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है. कई साउथ कोरियाई आउटलेट ने इस बारे में रिपोर्ट की है. कोरियाबू की एक रिपोर्ट के मुताबिक के-पॉप आइडल सियोल के गंगनम-गु में अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गए थे. योनहाप न्यूज़ टीवी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए साउथ कोरियाई एंटरटेनमेंट पोर्टल ने बताया कि पुलिस अधिकारियों का मानना है कि मूनबिन ने अपनी जान ले ली और “मौत के कारणों की जांच करते हुए शव की ऑटोप्सी करने पर विचार किया जा रहा है.”

मूनबिन अपने घर में मृत पाए गए
इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक मूनबिन 19 अप्रैल को रात करीब 8:10 बजे अपने घर में मृत पाये गए थे. बताया गया कि मैनेजर ने फौरन पुलिस को खबर की थी. उनकी एजेंसी फैंटेगियो ने अभी तक मौत के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.

मूनबिन के निधन से सदमे में हैं फैंस
वहीं मूनबिन के निधन के बारे में ऑफिशियल बयान का अभी इंतजार है लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया के जरिये उनकी अचानक हुई मौत पर शोक जाहिर करना शुरू कर दिया है.