‘कॉमेडी सर्कस’ की टूटे दांत वाली ‘गंगूबाई’ अब दिखती है ऐसी, स्टाइल और खूबसूरती में नही हैं एक्ट्रेसेस से कम
नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर शो कॉमेडी सर्कस में गंगूबाई बनकर लोगों को जमकर हंसाने वाली छोटी सी बच्ची तो आपको याद ही होगी. सामने के टूटे हुए दांत और गोलू-मोलू सा लुक आज भी दर्शकों के जहन में बसा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह छोटी सी बच्ची अब बड़ी हो गई है और काफी खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती हैं. आपकी प्यारी गंगूबाई का रियल नेम सलोनी दैनी है. सलोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और यहां उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है.
सलोनी दैनी अब 21 साल की हो चुकी हैं. सलोनी ने महज 3 साल की उम्र में कैमरे को पहली बार फेस किया था. उन्होंने मराठी टीवी शोज और मराठी फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी.
सलोनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देख आप एक बार पहचान नहीं पाएंगे कि ये वहीं क्यूट सी बच्ची है, जो आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती थी. सलोनी अब किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नजर नहीं आतीं.