EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रणवीर सिंह-आलिया भट्ट ने धर्मेंद्र को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की ये स्पेशल तस्वीरें

बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपना 86वां जन्मदिन  मनाया. इस खास मौके पर धर्मेंद्र को फैंस के साथ सेलेब्स ने भी उन्हें अपने-अपने अंदाज में बर्थडे विश किया. बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपने सीनियर एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है. रणवीर से अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पर आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’  के सेट से कई तस्वीरेें पोस्ट की हैं, जिसमें वो अपने फेवरेट एक्टर धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं.

तस्वीर को पोस् करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा है, ‘लव यू’. फैंस को रणवीर का यह अंदाज पसंद आया. इस तस्वीर में दोनों एक्टर की बॉन्डिंग को देखी जा सकती हैं.इस तस्वीर में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी और करण जौहर नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर भी रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. धर्मेंद्र अपनी शूटिंग के वीडियो को देख रहे हैं. साथ में रणवीर सिंह और करण जौहर भी मौजूद हैं. करण जौहर इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं.