EBM News Hindi

KBC 13: 1-2 नहीं जॉन अब्राहम के पास हैं 18 बाइक्स, हर हफ्ते शैंपू से खुद करते हैं सफाई

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’  में हर हफ्ते लोग लाखों रुपये अपने ज्ञान के बल पर ले जाते हैं. हर शुक्रवार को खास एपिसोड ‘शानदार शुक्रवार’ प्रसारित किया जाता है, जिसमें सेलेब्स आकर खेल को खेलते हैं और अपनी उन बातों को शेयर करते हैं, जो बहुत कम लोग जानते हैं. शो में आए मेहमान जो भी राशि यहां से जीतकर जाते हैं, वो नेक काम में लगाते हैं. इस बार फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2  ’ के प्रमोशन के लिए जॉन अब्राहम, एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार  और प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी   शो में पहुंचे. इस दौरान जॉन और शो को होस्ट अमिताभ बच्चन  के बीच उनके फुटबॉल स्किल और बाइक्स को लेकर खूब बातें हुई.

जॉन अब्राहम   अपने एक्शन और अपनी फिटनेस को लेकर फैंस की बीच में पॉपुलर हैं. कौन बनेगा करोड़पति 13    में वह पहुंचे तो उन्होंने अमिताभ बच्चन से खूब बातें की. बिग बी ने इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्हें बाइक चलाने से डर लगता है.

दरअसल, हॉटसीट पर बैठे जॉन अब्राहम और दिव्या होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक बाइक को लेकर सवाल किया था, जिसके बाद बाइक शौकीन जॉन की बाइक्स को लेकर बात होने लगी. जॉन ने बताया कि फिल्म ‘धूम’ के समय मैं अपनी नई बाइक लेकर आपके घर आया था. उस समय आपने कहा था कि अभिषेक को मत उकसाना. लेकिन जैसे ही अभिषेक नीचे आया तो आपने कहा वाह….क्या बाइक है.

बिग बी ने इसके बाद बाइक को लेकर लगने वाले डर पर बात की. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता जॉन क्यों, लेकिन मुझे बाइक से बहुत डर लगता है. मुझे नहीं पता कि तुम लोग बाइक कैसे चलाते हो. बिग बी की ये बात सुनने के बाद जॉन ने कहा कि हमेशा बाइक की सवारी धीरे-धीरे करनी चाहिए और हेलमेट पहनना चाहिए. क्योंकि सुरक्षा बहुत जरूरी है और इसके साथ हमेशा कानूनों का पालन करें.

जॉन ने आगे बताया कि उनके पास 18 बाइक्स हैं और उन्हें वह बेहद सतर्कता से रखते हैं. उन्होंने बताया कि मेरे पास केवल 18 बाइक हैं. मेरे पास पहले कई बाइक थीं. मैं उन्हें हर हफ्ते साफ करता हूं. जॉन ने कहा, ‘एसी ऑन करके गैराज में बाइक का एक-एक टायर साफ करता हूं. हर टायर को शैंपू करता हूं और उसे ख्याल से रखता हूं, प्यार से रखता हूं. चला के लेकर आता हूं फिर उसे साफ करता हूं’.

अमिताभ उससे पूछते हैं कि वह कब बाहर घूमने जाना पसंद करते हैं? जॉन ने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं आमतौर पर मैं रात में निकालता हूं लेकिन मुझे यह रिकॉर्ड पर बताना होगा कि मैं कभी भी अपनी स्पीड को पार नहीं करता और मैं हमेशा धीरे-धीरे गाड़ी चलाता हूं.

जॉन ने गाड़ी चलाते समय अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताया. जॉन ने कहा कि एक बार मैं हेलमेट पहने सिग्नल पर इंतजार कर रहा था, तभी कॉलेज के लड़के मेरी तरफ कार से आए. उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा, ‘अपने आपको जॉन अब्राहम समझता है’.

Leave A Reply

Your email address will not be published.