एआर रहमान की बेटी खातिजा से मलाइका अरोड़ा के ट्रोल होने तक…
ए आर रहमान के शानदार संगीत के दीवाने तो सभी हैं, लेकिन ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर और सिंगर रहमान की बेटी खातिजा रहमान भी अपने पिता से कम नहीं है. इसकी बानगी दुबई एक्सपो 2020 में देखने को मिली. एक्सपो में अपनी मखमली आवाज से खातिजा ने ऐसा समां बांध दिया कि अभी भी इसका जादू बरकरार है. इस परफॉर्मेंस से ये तो साफ हो गया है कि खातिजा भी अपने अब्बा हुजूर के नक्शे कदम पर चल कर संगीत की दुनिया में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर फैंस खातिजा की आवाज की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.