Coronavirus In India: पिछले 24 घंटों में 149 नए कोरोना के मामले, देश में 775 सक्रिय मरीज
नई दिल्ली।Coronavirus In India, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 149 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में संक्रमितों की संख्या 800 को पार कर गई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 873 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 9.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 775 सक्रिय मामले हैं। वहीं 78 लोग अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। देश में कोराना से मरने वालों का आंकड़ा फिलहाल 19 है।
इससे पहले शुक्रवार को एक दिन में देश में कोरोना के संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। देशभर में संक्रमितों की संख्या 800 को पार कर गई है। जिसमें 47 विदेशी नागरिक, वायरस के चलते जान गंवाने वाले 20 व्यक्ति और स्वस्थ हो चुके 67 लोग शामिल हैं।
अब तक विभिन्न हवाईअड्डों पर 15,24,266 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। केरल में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है। 27 मार्च तक केरल में 176 मामले सामने आए तो महाराष्ट्र में 153 मामले सामने आए हैं।