EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Covid- 19: महाराष्‍ट्र में 5 नए मामले, अब तक देश भर में पीड़ितों का आंकड़ा 700 के पार; 17 की मौत

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 724 पर पहुंच गया है। इसमें से 66 स्‍वस्‍थ हो गए हैं और 17 की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किया गया है। नागपुर के डिविजनल कमिश्‍नर ने बताया, ‘राज्‍य में और भी संक्रमण के पॉजिटिव मामले आए है जिसमें से नागपुर में चार और गोंडिया से एक मामला सामने आया है।’

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को इस वायरस के चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा 17 हो गया वहीं अब तक कुल 724 लोग इसके संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। आज सुबह 9.15 पर यह आंकड़ा जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा कि महाराष्‍ट्र में इसके कारण चार लोगों की मौत हुई, वहीं गुजरात में भी तीन लोगों की जान इसी संक्रमण के कारण गई है। कर्नाटक में नए कोरोना वायरस के कारण अब तक दो लोगों की मौत हुई है वहीं मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्‍ली, पश्‍चिम बंगाल, जम्‍मू कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत के मामले सामने आए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, अभी देश में COVID-19 के सक्रिय मामले 640 हैं। 66 संक्रमित लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। कुल 724 मामलों में से 47 मामले ऐसे हैं जिनमें विदेशी नागरिक संक्रमित हैं। भारत में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला केरल में सामने आया था। बता दें कि पिछले साल दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने अब तक दुनिया भर के 196 देशों को संक्रमित कर दिया है। इस वायरस ने चीन में तबाही मचाने के बाद इटली को अस्‍त-व्‍यस्‍त कर दिया और अब अमेरिका में इस महामारी ने अव्‍यव्‍स्‍था मचा दिया है।