EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

LIVE Janta Curfew News: कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई का आधा सफर पूरा, वीरान पड़ा देश

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को कहा कि ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान लोगों द्वारा दिखाए गए विश्वास ने बता दिया है कि देश कोरोना वायरस को हराने में सफल रहेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान मद्देनजर आज पूरे देश में लगभग 7 करोड़ व्यापारियों और उनके 40 करोड़ कर्मचारियों ने घर पर रहने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT)के हवाले से ये जानकारी दी है।  व्यापारियों के शीर्ष  निकाय ने पीएम मोदी से नेशनल लॉकडाउन की घोषणा करने का आग्रह किया।

बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता क‌र्फ्यू’ रहेगा। देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कमर कस ली है। जनता कर्फ्यू का असर बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक, पूरे देश में देखने को मिल रहा। देश के सभी राज्यों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

जनता क‌र्फ्यू’  के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जनता कर्फ्यू के मद्देनजर वर्क फॉम होम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की भी अपील की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा , ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि आपात स्थिति और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को छोड़कर घर रहने या वर्क फ्रॉम होम करने कि अपील करता हूं। जनता कर्फ्यू के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का समर्थन करें।’