EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

LIVE Coronavirus News Updates: देश में कोरोना वायरस से 5वीं मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 206

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार हो गई है, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है। इटली से आए शख्स की कोरोना वायरस की वजह से जयपुर में मौत हो गई है। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील है कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कफ्र्यू लगाएं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें…

दिल्ली सरकार ने सभी निजी क्षेत्र के कार्यालयों को अपने कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने की अनुमति देने की सलाह दी है। साथ ही जनता को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के घर पर रहने की सलाह दी गई है।

गुजरात सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की प्रमुख सचिव, जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद में 2 और वडोदरा के 1 शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वडोदरा का रहाने वाला मरीज स्पेन से लौटा था, जबकि अहमदाबाद के दोनों लोग फिनलैंड और न्यूयॉर्क की यात्रा से लौटे थे।

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अपने एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहै है कि उसने कथित तौर पर इटली से लौटे अपने बेटे के बारे में जानकारी छिपाई। जानकारी मिलने के बाद अधिकारी के बेटे को क्वारंटाइन में रखा गया है।

देश में कोरोना वायरस की वजह से पांचवीं मौत हुई है। इटली के रहने वाले शख्स ने राजस्थान के सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दम तोड़ा। कुछ दिन पहले उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तीन और मामलों की पुष्टि हुई है। तीनों मामले पिंपरी-चिंचवाड़, पुणे और मुंबई से हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 52 हो गई है।