EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Coronavirus : दिल्ली से भागा आठवां कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

नई दिल्ली। Coronavirus: कोरोना संक्रमित दो नए मामले बुधवार को सामने आने के साथ ही दिल्ली में अब तक दस मामलों की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में मंगलवार को आठवां मरीज सामने आया था, जो फरवरी में सिंगापुर व मार्च में कनाड़ा गया था। वहां से लौटने के बाद उसने आरएमएल अस्पताल में स्क्रीनिंग कराई थी, इस दौरान उसका सैंपल जांच के लिए लिया गया था। उसे घर पर ही आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया था, लेकिन रिपोर्ट आने के पहले ही वह सिंगापुर रवाना हो गया। उसके परिवार के आठ लोगों को आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। दो लोगों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है।

दिल्ली में बुधवार को सामने आए दो मामलों में से एक 22 वर्षीय छात्रा है जो लंदन में पढ़ाई करती है। वह उत्तरी दिल्ली के सीसी कॉलोनी में रहती है। 14 मार्च को लंदन से लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई। उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दिल्ली का नौवां मामला है। उसके संपर्क में आए 33 लोगों को आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं दिलशाद गार्डन की रहने वाली 38 वर्षीय महिला भी कोरोना की चपेट में आ गई। वह 10 मार्च को सऊदी अरब से लौटी है। उसके संपर्क में 100 लोगों के आने का पता स्वास्थ्य विभाग को चला है। सभी लोगों को आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है।

अब तक दिल्ली के तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं यानी इस बीमारी से यहां पीडि़त होने वाले शुरुआती तीनों मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिन में घर में आराम करने व आइसालेशन में रहने का निर्देश दिया है।पेटीएम कर्मचारी को मिली छुट्टी कोरोन से पीडि़त पेटीएम कर्मचारी को सफदरजंग अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यह दिल्ली का दूसरा मामला था।सफदरजंग में अभी 14 मरीज सफदरजंग अस्पताल में कोरोना से पीड़ित 14 मरीज भर्ती हैं। इनमें से छह दिल्ली के मरीज हैं। यहां एक बुजुर्ग मरीज की मौत हो चुकी है।