EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कोरोना वायरस का समाधान बताएं और एक लाख पाएं

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश की जनता से सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘बहुत लोग कोविड-19 के लिए टेक्नोलॉजी के जरिए समाधान साझा कर रहे हैं। मैं उनसे @mygovindia पर अपने सुझाव साझा करने की अपील करता हूं। आपका ये प्रयास कई तरह से मदद कर सकता है।’ प्रधानमंत्री ने इसके आगे #indiaFightscorona भी लिखा है।

इस चैलेंज में विजेताओं को नकद राशि भी दी जाएगी। इसमें विजेता को एक लाख रुपये तक पुरस्कार दिया जाएगा।

@mygovindia के पेज पर दिए चैलेंज में कहा गया है कि स्थानीय रूप से वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण कारक नागरिकों को सही जानकारी और सावधानियों के साथ सशक्त बनाना है। हम उन व्यक्तियों और कंपनियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, जिनके पास प्रौद्योगिकियां और समाधान, जैव सूचना विज्ञान, डेटासेट, निदान आदि के लिए ऐप्स है जिनकी मदद से कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी जा सकती है।

पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग अपनी कहानी साझा कर यह बता रहे हैं कि कैसे भारत कोरोना से मुकाबला कर रहा है। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे सभी डॉक्टर, नर्स, निगमकर्मी, एयरपोर्ट स्टाफ सहित अन्य लोगों का मनोबल बढ़ता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई पर कहा कि यह सभी की एकजुट प्रतिक्रिया है, यह ऐसी स्थितियों में हमारे राष्ट्र के दृढ़ भाव को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सब स्वस्थ रहें और जिनमें लक्षण दिख रहे हैं उनका उचित इलाज हो।