EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लेह में आयोजित होगा छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का मुख्य राष्ट्रीय कार्यक्रम इस साल 21 जून को लद्दाख के लेह में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लगभग 15 से 20 हजार लोग इस मौके पर श्मिल होंगे। केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक ने इस बात की जानकारी दी।

आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येसोनाइक ने बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 45 मिनट तक योग का अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।

‘छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2020 का मुख्य कार्यक्रम 21 जून को लद्दाख की राजधानी लेह में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस बार विशिष्ट होगा, क्योंकि पहली बार लेह जैसे ऊंचाई वाले स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ योग करेंगे।