EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Scindia Impact: दिल्ली में भी सुलग रही बगावत की चिंगारी, कांग्रेस के कई दिग्गज भाजपा के संपर्क में

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ¨सधिया के भाजपा में जाने का असर दिल्ली में भी जल्द ही देखने को मिल सकता है। पार्टी की दिल्ली इकाई में भी बगावत की चिंगारी सुलगने लगी है। नगर निगम से लेकर केंद्र सरकार तक का हिस्सा रहे कई वरिष्ठ नेता निकट भविष्य में भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम सकते हैं। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस की नई नेतृत्व टीम की घोषणा होने के बाद बगावत की यह ¨चगारी और तेज हो गई है।

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं

चार से पांच बार के कई विधायक, दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके, कई पूर्व सांसद, केंद्रीय मंत्री रह चुके और नगर निगम की राजनीति में दशकों से सक्रिय कई वरिष्ठ नेता काफी समय से खुद को पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इनमें बहुत से नेता तो प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे।