EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली-एनसीआर में बारिश, इन राज्यों में भी आज बरस सकते हैं बादल

नई दिल्ली। Weather forecast Today Updates जम्मू-कश्मीर के पास बना पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत में देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर के कुछ इलाकों में आज यानी गुरुवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है। इस सीजन में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी सामान्य अधिक बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर के पास बने इस सिस्टम के प्रभाव से उम्मीद है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश यानी इन चारों पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी। इन क्षेत्रों में भारी हिमपात की भी संभावना है। उत्तर भारत के इन भागों में बादल छाए रहने और बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश

राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ली है। एनसीआर में गुरुवार की सुबह जहां घना कोहरा छाया रहा वहीं दिल्ली के आसपास के कई क्षेत्रों में पूरे दिन रुक रुक कर बारिश होती रही। जबकि वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। क्षेत्र का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  साउथ दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की वजह से राजधानी का मौसम एकदम बदल गया है।