EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना की वीरता, पेशेवर अंदाज और मानवीय भावना को सराहा

नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सेना के चिनार कोर के सैनिकों की वीरता और पेशवर अंदाज की जमकर सराहना की। कश्मीर घाटी में तैनात इस कोर के जवानों ने भारी बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया था।

बर्फबारी से घिरे गांव से गर्भवती महिला को जवानों ने अस्पताल पहुंचाया

चिनार कोर ने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। ट्वीट में लिखा था,’भारी हिमपात के दौरान गर्भवती शमीमा को अस्पताल ले जाने की जरूरत थी। सेना के 100 जवान और 30 आम आदमी शमीमा को स्ट्रेचर पर लादकर भारी बर्फबारी के बीच चार घंटे तक पैदल चलकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में महिला ने बच्चे को जन्म दिया और दोनों स्वस्थ्य हैं।’

ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने सेना के मानवीय भावना की सराहना की। उन्होंने लिखा, ‘हमारी सेना अपनी वीरता और पेशेवर अंदाज के लिए जानी जाती है। यह अपनी मानवीय भावना के लिए भी सम्मानित है। जब भी लोगों को मदद की जरूरत हुई, हमारी सेना मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद की है।’

सेना की ‘खैरियत’ से आंगन में गूंजी किलकारी

कश्मीर में चिल्ले कलां की सर्दी नाम सुनते ही जहां लोगों की रूह कांप जाती है, ऐसे में सेना के जवानों ने कमर की ऊंचाई तक जमी बर्फ को काटकर रास्ता बनाया और गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुंचाया। सेना के ये ‘खैरियत’ दस्ते महिला को स्ट्रेचर के जरिए अपने कंधों पर उठाकर छह किलोमीटर तक बर्फ पर पैदल भी चले। इसके बाद एंबुलेंस में बैठाया और फिर एंबुलेंस के लिए भी बर्फ काटकर रास्ता बनाया। छह घंटे तक ‘खैरियत’ दस्ते महिला और उसके गर्भस्थ शिशु को बचाने के लिए कड़ाके की ठंड में जुटे रहे।