सिर्फ 21 साल की उम्र में चैतन्य कैसे बने सक्सेसफुल इन्टरप्रेन्योर, पढ़ें इनकी कहानी
नई दिल्ली । वह अभी बीटेक फाइनल ईयर में हैं, लेकिन एक सीरियल एंटरप्रेन्योर के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं। 2018 में इन्होंने ‘एक्सप्लॉयटएक्स’ नाम से एक एडु टेक प्लेटफॉर्म शुरू किया, जो स्टूडेंट्स एवं प्रोफेशनल्स को साइबर सिक्युरिटी, एआइ एवं ब्लॉकचेन में ट्रेन करता है। कंपनी के संस्थापक, 21 वर्षीय चैतन्य लक्ष्मण कहते हैं कि इसे शुरू करने का उद्देश्य यही है कि पैसे कमाने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं। अगर स्किल है, तो कहीं भी काम कर सकते हैं। जो लोग स्टार्टअप करना चाहते हैं, उनसे यही कहना चाहूंगा कि सिर्फ आइडिया होना काफी नहीं है और न ही किसी की देखादेखी कोई शुरुआत करनी चाहिए। आज मार्केट में बहुत प्रतिस्पर्धा है, रिस्क फैक्टर काफी है। इसलिए जिस पर भरोसा हो, उसी आइडिया पर काम करें। मार्केट में उतरने से पहले पूरा होमवर्क कर लें और हमेशा एक बैकअप प्लान रखें।
मेरे पिता जी बैंक में सर्विस करते हैं। मां एजुकेशन ऑफिसर हैं। हम वैसे तो जयपुर से हैं। लेकिन मैं अभी पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहा हूं। मैंने देखा है कि जो युवा तकनीकी रूप से साउंड व कुशल होते हैं,जिनके पास अच्छे सर्टिफिकेशंस होते हैं, उनके रिक्रूटमेंट में ज्यादा दिक्कत नहीं आती। नौकरी मिलने पर कंपनी में आप एक बड़ी चेन का हिस्सा तो बनते हैं, रोजाना कड़ी मेहनत से काम भी करते हैं। लेकिन इससे लंबे समय के लिए उन्हें अधिक आर्थिक लाभ नहीं मिल पाता। वहीं, एंटरप्रेन्योरशिप हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाता है। हम कई सारी समस्याओं का समाधान निकाल पाते हैं। इसी सोच के साथ मैंने पढ़ाई के साथ ही एंटरप्रेन्योरशिप में हाथ आजमाने का फैसला लिया। वैसे, मैंने रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साइबर सिक्युरिटी, मेरीलैंड ग्लोबल कैंपस से क्लाउड कंप्यूटिंग एवं कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले से ब्लॉकचेन में माइक्रोमास्टर्स प्रोग्राम भी पूरे किए हैं।