EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Weather Live Update : जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल और उत्‍तराखंड में बर्फबारी से लौटी ठंड, इन इलाकों में होगी बारिश

नई दिल्‍ली। Weather News Today Forecast उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू-कश्‍मीर के अधिकांश इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में उत्‍तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की आशंका है जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और ओले पड़ सकते हैं। यही नहीं जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्‍न इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के मुख्तलिफ इलाकों में अगले 24 घंटों में गरज चमक के साथ ओले पड़ सकते हैं।

कश्मीर घाटी ने ओढ़ी बर्फ की चादर

Jammu Kashmir Weather जागरण न्‍यूज नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर घाटी ने एकबार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। राज्‍य में सोमवार से शुरू हुआ बारिश और बर्फबारी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड, पहलगाम, कोकरनाग और जम्मू संभाग के बनिहाल, किश्तवाड़, पत्नीटॉप, सनासर, पंचैरी, बटोत, भद्रवाह और माता वैष्णो देवी के भवन पर बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा कठुआ के बनी और बसोहली में छह इंच से एक फीट बर्फबारी दर्ज की गई है। श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण फिर बंद हो गया है, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। जवाहर टनल क्षेत्र में लगभग आठ इंच बर्फ जमा है।

Snowfall in Uttarakhand उत्‍तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते तीन दिन से हिमपात का सिलसिला जारी है। मसूरी, धनोल्टी और सुरकंडा की पहाड़ियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं जबकि पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार में बूंदाबांदी देखी जा रही है। स्‍थानीय मौसम विभाग के हवाले से जागरण न्‍यूज नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, नौ जनवरी तक मौसम के रुख में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। सूबे में शीतलहर के चलते शिक्षा विभाग ने प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।