Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली की 35 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है नीतीश की पार्टी JDU
नई दिल्ली, । Delhi Assembly Election 2020 : दिल्ली की त्रिकोणीय लड़ाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) भी मैदान में उतरने की तैयारी में है।
इस बाबत बिहार की राजग सरकार में मंत्री और दिल्ली के प्रभारी संजय झा ने बताया कि पार्टी लगभग आधी सीटों पर दमखम के साथ अपने उम्मीदवार उतारेगी। जाहिर तौर पर जदयू की नजर विशेष रूप से उन क्षेत्रों पर होगी, जहां पूर्वांचल के लोगों की खासी संख्या है। इसके अलावा शुद्ध पेयजल के मुद्दे के साथ पूरी दिल्ली में प्रचार होगा।
दरअसल दिल्ली में पेयजल की गुणवत्ता को लेकर भाजपा और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बीच ठनी है। संजय झा का कहना है कि बिहार में एक मानक तय कर दिया है। बिहार में 2020 के अंत तक हर घर में साफ पेयजल पाइप से पहुंचाने का काम पूरा हो जाएगा। जदयू दिल्ली में भी यह कर दिखाएगा।