EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi Assembly Election 2020: 10वीं में 80% नंबर तो केजरीवाल सरकार देगी टैबलेट

नई दिल्ली। Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुटी दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार ने 10वीं के होनहार छात्रों को बड़े तोहफे का एलान किया है। अब कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को दिल्ली सरकार की तरफ से टैबलेट दिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए सर्कुलर जारी किया है। इसमें बताया गया है कि राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस व सभी सरकारी विद्यालयों के कक्षा 11वीं व 12वीं में पढ़ रहे छात्र, जिन्होंने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उनको टैबलेट मिलेगा।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर कहा है कि वह 3 जनवरी तक अपने विद्यालय के किसी शिक्षक को भेजकर तिमारपूर स्थित ओल्ड पत्रचार विद्यालय कॉम्पलेक्स की आइटी ब्रांच से टैबलेट ले सकते है। इसके लिए शिक्षक को प्राधिकार पत्र, आइडी प्रूफ, पात्र उम्मीदवारों की सूची लाना होगा। वहीं, विद्यालय के टीजीटी शिक्षक को विद्यालय में छात्रों के लिए आए सभी टैबलेट में शिक्षा से संबंधित सभी एप को इंस्टॉल करना होगा। छात्रों को तकनीकी सहायता टीजीटी शिक्षक देंगे।

बता दें कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने की तैयारी में हैं। इससे पहले दिल्ली सरकार कई लोकलुभावनी योजना का एलान करने के साथ कुछ योजनाओं को लागू भी कर चुकी है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि उन्होंने 2015 के चुनाव में किए गए वादों को पूरा कर दिया है।