नए साल पर मौसम बदलेगा करवट, कहरे की वजह से 29 ट्रेनें लेट, यूपी में 74 लोगों की मौत
नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ मौसम भी करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इतना ही नहीं पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मौसम विज्ञानिकों की मानें तो इससे ठिठुराने वाली ठंड से तो फौरी निजात मिल सकती है लेकिन बाद में गलन के साथ ही सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है। घने कोहरे की वजह से नार्दर्न रेलवे रीजन की 29 ट्रेनें देर से चल रही हैं।