Delhi Dehradun Expressway begins trial run: दिल्ली से देहरादून की दूरी अब छह घंटे की जगह तीन घंटे में पूरी हो जाएगी. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन शुरू हो गया है. गीता कॉलोनी एंट्री प्वाइंट के पास लगे बैरिकेड्स रविवार रात ट्रायल रन के लिए हटा दिए गए. 210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस पर यह ट्रायल रन 10 दिन चलेगा, उसके बाद फैसला होगा कि इसे आम जनता के लिए स्थाई रूप से कब खोला जाए. अक्षरधाम से शुरू होकर यह एक्सप्रेस वे बागपत, शामली और सहारनपुर होते हुए देहरादून पहुंचेगा और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) से खेकड़ा में मिलेग. इस एक्सप्रेस के शुरू होने से खजूरी खास और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.
#WATCH | Delhi | Delhi–Saharanpur–Dehradun Expressway opened for trial run as vehicular movement starts after removal of barricading. https://t.co/CIpJyg4TAb pic.twitter.com/o9LwN86bcc
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) November 30, 2025
खबर अपडेट की जा रही है…