429 AQI, वर्क फ्रॉम होम, AIIMS एडवाइजरी… देखें वायु प्रदूषण से त्रस्त दिल्ली का हाल बयां करते वीडियो
Delhi NCR AQI Update: दिल्ली में वायु प्रदूषण से हालात बेहद खराब हो गए हैं. कोहरे और पड़ोसी राज्यों से आने वाले प्रदूषकों के कारण दिल्ली में स्मॉग की मोटी चादर बिछी है और हवा जहरीली हो गई है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ज्यादा हो गया है और नोएडा का AQI भी 400 तक पहुंच गया है. हालातों को देखते हुए जहां दिल्ली सरकार ने ग्रैप-3 के नियमों में ग्रैप-4 की शर्तें मिलाकर सख्ती बरत दी है. वहीं पिछले 23 दिन में दिल्ली की हालत इतनी खराब हो गई है कि देखकर ही दम घुटने लगता है.
#WATCH | Delhi: Visuals from near Akshardham Temple and surrounding areas as a layer of toxic smog blankets the city.
AQI (Air Quality Index) in the area is 429, categorised as ‘Severe’, as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/XxVII61gGE
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) November 23, 2025
जारी हो चुकी हैं 2-2 एडवाइजरी
वहीं कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के निर्देशों के अनुसार, प्राइवेट इंस्टिट्यूट़्स को वर्क फ्रॉर्म होम कराने की हिदायत देते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है. AIIMS अलग से एक एडवाइजरी जारी कर चुका है, वहीं दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी लागू करने की मांग भी होने लगी है, क्योंकि दिल्ली की जहरीली हवा सांस संबंधी समस्याओं और दिल की बीमारियों के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य जोखिमों को बढ़ा सकता है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों के लिए यह हवा खतरनाक साबित हो सकती है.
#WATCH | Delhi: Visuals around AIIMS and Safdarjung Hospital this morning as a layer of toxic smog blankets the city.
AQI (Air Quality Index) around the area is 396, categorised as ‘Very Poor’, as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/LvmSjdesp9
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) November 23, 2025
आज किस शहर में कितना AQI?
बता दें कि आज दिल्ली के कई इलाकों के वीडियो सामने आए, जिनमें स्मॉग की मोटी चादर और जहरीली धुंध साफ देखी जा सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज दिल्ली का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 381 है. अक्षरधाम, मयूर विहार, आनंद विहार और इनके आस-पास इलाकों का AQI 429 है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी के वायु प्रदूषण की कैटेगरी है. इंडिया गेट के आस-पास के इलाके का AQI 388 और एम्स के साथ-साथ सफदरजंग अस्पताल के आस-पास का AQI 396 है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी का वायु गुणवत्ता सूचकांक है.
#WATCH | Delhi: Visuals from Anand Vihar and surrounding areas as a layer of toxic smog blankets the city.
AQI (Air Quality Index) in the area is 429, categorised as ‘Severe’, as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/2G1WJF20vI
— ANI (@ANI) November 23, 2025
GRAP के नियम किए गए सख्त
बीते दिन दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के सुझाव पर ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में बदलाव करके इसे सख्त कर दिया है. ग्रैप-3 में अब स्टेज-1 और 2 के साथ-साथ स्टेज-4 के नियम भी जोड़ दिए गए हैं. नए आदेश के तहत, प्राइवेट कर्मचारी अब वर्क फ्रॉम होम करेंगे. NCR, GNCTD पब्लिक, म्युनिसिपल और प्राइवेट ऑफिस 50% स्टाफ के साथ काम करेंगे. सरकार कर्मचारियों को भी हाइब्रिड मोड में डाला जा सकता है. साथ ही निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह भी सरकार ने दी है.
#WATCH | Delhi: Visuals from the area around India Gate this morning as a layer of toxic smog blankets the city.
AQI (Air Quality Index) around the area is 388, categorised as ‘Very Poor’, as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/doXoKU8lj3
— ANI (@ANI) November 23, 2025
ग्रैप के तहत दिल्ली में पहले से ही क्लास-5 तक स्कूल हाइब्रिड मोड में चल रहे हैं. निर्माण कार्य, BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों की दिल्ली में एंट्री प्रतिबंधित है. एंटी-स्मॉग गन और स्प्रिंकलर दिल्ली में तैनात कर दिए गए हैं. CNG और इलेक्ट्रिक बसों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. मास्क अनिवार्य कर दिया गया है और बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों को भी घर के अंदर ही रखने का सलाह दी गई है.