EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में इंटरनेशनल आर्म्स रैकेट का पर्दाफाश, पाकिस्तान से आए हथियारों की खेप बरामद और 4 तस्कर गिरफ्तार


International Arms Racket: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान ISI से जुड़े बड़े इंटरनेशनल आर्म्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह पाकिस्तान के रास्ते तुर्की और चीन में बने हाई एंड पिस्टल भारत में सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 10 विदेशी पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. यह हथियार दिल्ली और आस-पास के राज्यों में बदमाशों और गैंगस्टरों तक सप्लाई किए जाने थे.

पाकिस्तान ISI से जुड़ा तस्करों का कनेक्शन

हथियारों की तस्करी का पूरा नेटवर्क पाकिस्तान ISI से जुड़े लोगों के इशारे पर काम कर रहा था. पहले हथियार पाकिस्तान पहुंचाए जाते थे और फिर वहां से तस्करी करके भारत की सीमा में लाए जाते थे. पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि गिरोह कितने हथियार भारत में बेच चुका हैं और किन-किन गैंगस्टरों तक असलहे पहुंचे है? जांच एजेंसियां मोबाइल, बैंक डिटेल और सोशल मीडिया की मदद से गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं.

—विज्ञापन—

दिल्ली के रोहिणी में छिपे हुए थे चारों तस्कर

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच का मुखबिरों से गिरोह के बारे में इनपुट मिला था. मुखबिरों ने बताया कि हथियार गिरोह के तस्कर दिल्ली में हथियारों की सप्लाई देने आए हैं और रोहिणी में छिपे हुए हैं. एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहिणी में छापेमारी की और चारों तस्करों को दबोच लिया. उनकी निशानदेही पर ही विदेशी हथियार बरामद किए. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते भारत में आए थे.

—विज्ञापन—

हथियारों की सप्लाई लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा, गोगी और हिमांशु भाऊ गैंग को देनी थी. चारों पंजाब और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.